कोतवाली थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ram

सवाई माधोपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जानलेवा हमला करने के दो आरोपी सोनू पुत्र दुलीचंद और राजेंद्र पुत्र दुलीचंद निवासी शहर को गिरफ्तार किया है।कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने जान देते हुए पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन के बाद एडिशनल एसपी एवं पुलिस उपाधीक्षक के सुपरविजन में कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जानलेवा हमला करने के दो आरोपी सोनू पुत्र दुलीचंद और राजेंद्र पुत्र दुलीचंद निवासी शहर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में उपयोग ली गई हॉकी और डंडा भी बरामद किया है।

थानाधिकारी ने मामले की जानकारी बताया की 24 अप्रैल 2024 को गोपाल जी के मंदिर के पास हटवाड़ा मंडी में ठेला लगाने की बात को लेकर आरोपी सोनू ओर राजेंद्र का सत्यनारायण माली से झगड़ा हो गया जिसके चलते आरोपी सोनू ओर राजेंद्र ने हॉकी और डंडे से सत्यनारायण के सिर पर हमला कर दिया जिसके कारण सत्यनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया।

झगड़े के दौरान घायल हुए सत्यनारायण को लोगो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जहा उसका उपचार किया गया वही घटना को लेकर सत्यनारायण माली की ओर से सोनू ओर राजेंद्र के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

कोतवाली थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक टीम गठित कर मामले की जांच करी।वही कोतवाली थाना पुलिस को जांच में आरोपियों के खिलाफ जुर्म प्रमाणित होने के बाद गठित टीम ने रविवार देर शाम जानलेवा हमला करने के दोनों आरोपी सोनू ओर राजेंद्र को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी ने बताया की आज सोमवार को कोतवाली पुलिस की ओर से आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *