सवाई माधोपुर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक स्थाई वारंटी जो एक मामले में पिछले 6 साल से फरार चल रहा था और उसपर जिला पुलिस की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था जिसको कोतवाली थाना पुलिस की गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटी पुखराज पुत्र किशन मीणा निवासी नारोली डांग गिरफ्तार किया हैं।
कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया की सन 2017 से आरोपी वांछित चल रहा था। जिसपर पुलिस अधीक्षक की ओर से 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
थानाधिकारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर फरार स्थाई वारंटी के आरोपी की तलाश की गई पुलिस की टीम ने आरोपी को तलाश करते हुए कई ठिकानों पर दबिश दी।
इस दौरान पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना मिली की आरोपी की जयपुर छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस की गठित टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को जयपुर से आरोपी को डिटेन किया और कोतवाली थाना लेकर पहुंचे।
जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी पुखराज को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया की आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।