धौलपुर। कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर टैंपो में पशुओं को भरकर बूचड़खाने ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टैंपो में ठूंस-ठूंस कर भरे 13 पशु मुक्त कराए हैं। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाल प्रमेंद्र रावत ने बताया कि मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित चंबल चेक पोस्ट प्रभारी एएसआई जलवीर सिंह ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई कर एक टैंपो को रूकवाकर उसे चेक किया, तो उसमें 13 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे मिले। पशुओं के साथ हो रही क्रूरता को लेकर जब पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी पशुओं को उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने की ओर ले जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त करते हुए दोनों आरोपी सलीम (54) पुत्र अनवर हुसैन निवासी कागारोल जिला आगरा और कुर्बान (25) पुत्र मुन्ना निवासी कागारोल जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पशु क्रूरता के गोरख धंधे में शामिल दूसरे लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
कोतवाली पुलिस ने बूचड़खाने ले जाए जा रहे 13 पशु कराए मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार
ram


