कोटड़ी। शनिवार को सरवाड़ उपखंड के दर्जनों गांवों में बारिश होने पर किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखी जा रही है। दिन भर रुक रुक कर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही है। बारिश होने के बाद खाद बीज की दुकानों पर किसानों की भीड उमड़ पड़ी है। किसानों ने बताया कि इस बारिश से खेतों में फसल की बुवाई हो जायेगी। अभी दो दिन पहले तो खेत बुवाई के लिए भी तेयार नहीं होंगे। वहीं बारिश होने के बावजूद किसानों को डीएपी खाद नहीं मिलने पर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसान खाद के लिए दर दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। खाद के लिए भगवंतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि डीएपी खाद की मांग की गई है आगे से सप्लाई आने पर किसानों को खाद वितरित किया जायेगा। वहीं किसान नेता बालू राम भींचर ने बताया कि सरकार को कई बार किसानों की मांग के लिए ज्ञापन देकर खाद की मांग की गई थी फिर भी सरकार की उदासीनता के चलते किसानों को खाद नहीं मिल रहा है।

कोटड़ी : बारिश होने से किसानों के चेहरों पर छाई खुशी
ram


