कोटड़ी : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय संबल पखवाड़ा का आयोजन कल से होगा

ram

कोटड़ी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय संबल पखवाड़ा सरवाड़ उपखंड की ग्राम पंचायतों में 24 जून से 9 जुलाई तक समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जिला कलेक्टर लोक बंधु के आदेशों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों के प्रभावी किर्यांवन के लिए उपखंड क्षेत्र मंल तहसीलदार व विकास अधिकारी के साथ सरपंचो की अध्यक्षता में शिविरो का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में किसानों के राजस्व संबंधी कार्यों, पथरगढ़ी ओर सिमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण करना, लंबित नामांतरण का निस्तारण करना, आम रास्तों ओर चरागाह भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करवाने के प्रस्ताव, आपसी सहमति से किसानों के बटवारे के प्रकरणों का निस्तारण करना। बजट घोषणा के लंबित भूमी आवंटन के प्रस्ताव तैयार करवाए जायेंगे। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में 21000 रू की दर से प्रोत्सान राशी का वितरण कर सूचियां तैयार करना। बीपीएल परिवारों को संबल प्रदान करने के लिए सरकारी योजनाओं से जोड़ने के आवेदन तैयार करवाना, पट्टा वितरण कार्य, पेंशन योजना का सत्यापन करवाने के प्रस्ताव पारित किया जायेगा। शिविरो के तहत 24 जून को अरवड़, बोराडा ओर चांदमा में 25 जून को गोयला, भगवानपुरा व जोताया में,26 जून को डबरेला, शेरगढ़ ब सराना में 27 जून को काशिर, खिरिया ओर केबानिया में 28 जून को सदापुर व बिड़ला 30 जून को भाटोलाव, लल्लाई ओर कल्याणपुरा में 1जुलाई को बरोल व ताजपुरा ओर 2 जुलाई को भगवंतपुरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, सहकारी समिति सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। हर उपखंड में प्रभारी मंत्री ओर राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी आकश्मिक निरीक्षण भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *