कोटड़ी। किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने में भी विफल साबित हो रही है। आपसी बैर निकालने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं को फर्जी तरीके से फसा कर पुलिस कार्यवाही कर रही है। विकास के नाम पर मात्र कागजी खानापूर्ति की जा रही है। विधायक विकास चौधरी सोमवार को डबरेला, रिंगरोट बरोल केरियाकला सहित अन्य दर्जनों गांवों में ग्रामीणों से रूबरू हुए ओर उनकी समस्याएं सुनी। चौधरी ने कहा कि आज सड़कें बदहाल है मंत्री की भी कोई सुनता नहीं है। आज किसान वर्ग खेतों में फसल की बुवाई कर रहा है ओर किसानों को डीएपी खाद भी नहीं मिल रहा है हर किसान कर्ज में डूबा हुआ है फिर भी सरकार मात्र खानापूर्ति में लगी है। इस अवसर पर विधायक ने डबरेला सरपंच रामरतन चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को सांत्वना दी। विधायक के साथ रमेश चौधरी, सूखपाल कालू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

कोटड़ी : किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने सुने ग्रामीणों के अभाव अभियोग
ram


