कोटा। ग्राम पंचायत खीमच एवं मोड़क गांव में वित्तीय समावेशन साक्षरता एवं संतृप्ति अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ सतर्कता जागरूकता अभियान एवं स्वच्छता पखवाड़ा की शपथ भी दिलाई गई। महिलाओं को केवाईसी से संबंधित जानकारी दी गई तथा वित्तीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता शपथ भी दिलाई गई। मोड़क गांव में आयोजित शिविर में महिलाओं को जन सुरक्षा योजनाओं के लाभों से अवगत कराया गया। स्वच्छता पखवाड़ा, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहा है, के अंतर्गत महिलाओं ने श्रमदान कर “स्वच्छ उत्सव 2025- एक दिन, एक घंटा, एक साथ” का अनुपालन भी किया। शिविर में सरपंच देवी शंकर, अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीमती दिलीप कौर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सुकेत शाखा प्रबंधक मयंक योगी तथा सीएफएल से हिना योगी उपस्थित रहे।

कोटा : वित्तीय समावेशन एवं जागरूकता शिविर में महिलाओं ने ली शपथ, किया श्रमदान
ram