कोटा : विश्व को योग की शरण में आना ही होगा – बिरला

ram

– योग के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल – सैनी
कोटा। भव्य अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि योग समिति, कोटा द्वारा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, श्रीनाथपुरम में सम्पन्न हुआ। बारिश की परवाह किए बिना, 800 से अधिक योग साधकों ने पूरे उत्साह के साथ सामूहिक योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला जी ने अपने उद्बोधन में कहा, “पूरे विश्व को योग की शरण में आना ही होगा। योग केवल शारीरिक नहीं, आत्मिक शुद्धि की प्रक्रिया है – जो जीवन को संतुलन व स्थायित्व देती है।” कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक ईश्वरलाल सैनी जी ने कहा, “योग के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। हमारी पतंजलि कोटा टीम ने बीते 15 दिनों में फेसबुक प्रचार, रैली और जन संपर्क के माध्यम से योग जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुँचाया, और आज का दृश्य उसी मेहनत का प्रतिफल है।” जिला प्रभारी लक्ष्मण सिंह एवं महिला प्रभारी उर्मिला व्यास ने प्रतिभागियों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया। मंच संचालन का जिम्मा जिला संयोजक प्रदीप शर्मा ने निभाया। विशिष्ट अतिथि राजेश टेलर ने अपने संबोधन में योग के गूढ़ महत्व को अत्यंत सुंदर शब्दों में व्यक्त किया। किसान प्रभारी गिरिराज मेहरा, रामपाल कश्यप, संतोष सैनी, सत्यनारायण गोचर एवं उनकी टीम ने लस्सी वितरण की पूरी व्यवस्था बखूबी संभाली। अन्य सहयोगियों में पूरणमल सोनी, रमेश शर्मा भावना शर्मा, राजेंद्र जैन अजय खन्ना, शंकरलाल नागर, पवन तापड़िया, शिरोमणि गौतम आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रभारी श्री अरविंद पांडे के मार्गदर्शन में हुआ। सुबह 5:45 बजे से ही योग प्रेमियों की उपस्थिति से मैदान गुलजार हो गया। कार्यक्रम का समापन मुख्य संरक्षक ईश्वरलाल सैनी जी द्वारा सभी अतिथियों, योग साधकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *