कोटा : वंचित बच्चों के लिए समर लर्निंग कैंप का किया आयोजन

ram

कोटा। पीएंडजी शिक्षा के माध्यम से वंचित समुदायों पर दो दशक से सकारात्मक प्रभाव देने वाली पीएंडजी इंडिया ने प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के साथ मिलकर राजस्थान में वंचित बच्चों के लिए एक बड़े स्तर का समर लर्निंग कैंप आयोजित किया। सीएएमएएल नामक इस कैंप का उद्देश्य कैम्प में सभी भाग लेने वाले बच्चों को गर्मी की छुट्टियों का उपयोग कर पढ़ने की समझ, मौखिक और लिखित रूप से विचार व्यक्त करने की क्षमता, और गणित एवं विश्लेषणात्मक कौशल विकसित करने में सक्षम बनाना था । राजस्थान में इस कार्यक्रम के तहत लगभग 18,600 युवा स्वयंसेवकों को जोड़ा गया, जिन्होंने मिलकर वंचित समुदायों के 2.44 लाख से अधिक बच्चों को शिक्षित किया । इस कैंप का आयोजन राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन, एनजीओ और कॉलेजों के सहयोग से किया गया। इस पहल पर कम्पनी की सीएसआर प्रमुख और कम्युनिकेशंस इनाक्षी देवा ने बताया कि: “पी एंड जी शिक्षा में – सीखने की प्रक्रिया कभी रुकनी नहीं चाहिए—खासकर वंचित समुदायों के बच्चों के लिए। गर्मी की छुट्टियों में जब आमतौर पर बच्चों की सीखने की गति धीमी हो जाती है, उन्हें एक ऐसा अवसर प्रदान कर रहे हैं जिसमें बच्चे खेल-आधारित गतिविधियों के ज़रिए पढ़ने और गणित की बुनियादी क्षमताओं को मज़ेदार तरीके से सीख सकें। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सीईओ रुक्मिणी बनर्जी ने बताया कि :“ सीएएमएएल कैंप 2025 – एक ऐसा समर अभियान है जिसका उद्देश्य उन बच्चों की बुनियादी क्षमताओं को मजबूत करना है जो प्राथमिक से मिडिल स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *