कोटा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ‘‘उङान-2.0’’ अभियान के तहत राजस्थान के सभी जिलों में विशेष योग्यजन बच्चों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कोटा में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 9 सितंबर से शुरू होंगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गीता चौधरी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में- कबड्डी (छात्र व छात्रा), बोसी बॉल, लंबी कूद (छात्र व छात्रा), बेडमिन्टन, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, चित्रकला प्रतियोगिताएं होंगी। कोटा में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ 9 सितंबर से होगा जिसमें जिले के विभिन्न विशेष गृहों में आवासरत, अध्ययनरत विशेष योग्य बच्चे भाग ले सकेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को सम्मिलित करते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 27 सितंबर से 17 अक्टूबर तक की अवधि में करवाया जायेगा। सभी संभागों से प्रथम स्थान विजेता प्रतिभागी विशेषयोग्य बच्चों को शामिल करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

कोटा : विशेष योग्यजन बच्चों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताएं 9 से, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल
ram