– बचत, निवेश और साइबर सुरक्षा की मिली जानकारी, क्विज में दिखाया उत्साह
कोटा। बाधित बाल विकास केंद्र में गुरुवार को दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर बच्चों के लिए एक विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन भारतीय रिज़र्व बैंक की एलडीओ मृदुला माहेश्वरी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप कौर के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सविता कृष्णिया भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान साइन लैंग्वेज विशेषज्ञ एवं इंटरप्रेटर की सहायता से बच्चों को वित्तीय जागरूकता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। उन्हें बचत खाते, सावधि जमा, आवर्ती जमा, विभिन्न निवेश योजनाओं, साइबर फ्रॉड से बचाव तथा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। व्यावसायिक खातों की भी जानकारी बच्चों के साथ साझा की गई। बच्चों की सहभागिता बढ़ाने के लिए एक वित्तीय विषयक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समझ का प्रदर्शन किया। शिविर में मुख्य रूप से केंद्र स्तर पर वित्तीय साक्षरता अभियान से जुड़े सीएफएल प्रतिनिधि श्री कैलाश प्रजापति तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सर्वेश्वरी रानी सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें नियमित बचत करने तथा साइबर सुरक्षा का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

कोटा : दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर बच्चों के लिए आयोजित हुआ विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर
ram


