कोटा। जन सुरक्षा सैचुरेशन कैंप को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने एवं अधिकाधिक नागरिकों को जन सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने हेतु जिले के दस प्रमुख बैंकों के क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलक्टर ने बैंकों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई) एवं प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) जैसी योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की प्रासंगिकता और उपयोगिता को आमजन तक पहुंचाने के लिए बैंकों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
कोटा: बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक, जागरूकता अभियान तेज करने पर ज़ोर
ram


