कोटा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत घाटोली में आयोजित जनकल्याण शिविर में विनोद कुमार पुत्र दुर्गाशंकर निवासी घाटोली की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ। विनोद कुमार ने बताया कि उनके आवासीय मकान का मालिकाना हक सिद्ध करने के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, जिसके कारण उन्हें विभिन्न प्रशासनिक व व्यक्तिगत कार्यों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। खंड विकास अधिकारी कुशलेश्वर ने बताया कि शिविर की जानकारी मिलने पर विनोद ने शिविर पहुंचकर अपनी समस्या प्रस्तुत की। शिविर प्रभारी तहसीलदार विशाल वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी बालसिंह, और ग्राम पंचायत सरपंच धापू बाई मीणा की सक्रियता से मौके पर ही प्रॉपर्टी पार्सल जारी किया गया। दस्तावेज प्राप्त होते ही विनोद कुमार के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। विनोद कुमार ने इस त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ग्राम पंचायत घाटोली की पूरी टीम का आभार जताया तथा कहा कि ‘यह सरकार सचमुच अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचा रही है।
कोटा: ग्राम घाटोली शिविर में मिला मालिकाना हक, विनोद कुमार को मिली बड़ी राहत
ram


