कोटा : वंचित बच्चों तक खिलौनों के साथ सुखियां भी पहुंचाएगा नमो टॉय बैंक – बिरला

ram

– कोटा में ‘नमो टॉय बैंक’ का शुभारंभ, बच्चों द्वारा बच्चों के लिए अनूठी पहल
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को कोटड़ी रोड, गुमानपुरा स्थित परिधान उपहार केंद्र पर ‘नमो टॉय बैंक’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरे की मुस्कान हम सबके लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमारा संकल्प है कि कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र का कोई भी बच्चा वंचित न रहे और हर घर में खुशी और आत्मसम्मान का वातावरण बने।
बिरला ने कहा कि बच्चों द्वारा बच्चों के लिए शुरू हुए इस टॉय बैंक के माध्यम से विद्यालयी बच्चे अपने खिलौनों के साथ-साथ खुशियां भी उन मासूमों तक पहुंचाएंगे, जो संसाधनों से वंचित हैं, पर खुशियों के उतने ही हकदार हैं जितने वे स्वयं हैं। हमारे बच्चों की मुस्कान में ही भारत का उज्ज्वल भविष्य बसता है। नमो टॉय बैंक उसी सोच का साकार रूप है। नमो टॉय बैंक के लिए शहर के स्कूली बच्चों ने हजारों की संख्या में अपने पुराने खिलौने भेंट किए है, मैं इसमें सहभागी बने सभी बच्चों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों का भी हृदय से धन्यवाद करता हूं।
इस दौरान शिवज्योति ग्रुप के महेश गुप्ता, सहोदय कॉम्पलेक्स के अध्यक्ष प्रदीप सिंह गौड़, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्कूलों के संचालक, प्रतिनिधि व विद्यार्थी मौजूद रहे।
सेवा और संवेदना की भावना मजबूत करेगा टॉय बैंक- लोकसभा अध्यक्ष ने कहा इस पहल के माध्यम से बच्चों में सेवा, नेतृत्व और संवेदनशीलता जैसे मानवीय मूल्य विकसित होंगे, जो उनके जीवन को दिशा देने के साथ समाज को भी मजबूत करेंगे। यह केवल खिलौनों का संग्रह नहीं, बल्कि सेवा, करुणा और साझेदारी की उस संस्कृति का विस्तार है, जो हमारे बच्चों को बचपन से ही समाज के प्रति जिम्मेदार बनाएगी।
वंचितों की तकलीफ दूर करने की कोशिश हो- विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि यह पहल स्पीकर बिरला की संवेदनशीलता को परिभाषित करती है कि किस तरह एक जनप्रतिनिधि समाज के हर वर्ग की चिंता करता है। यह केवल खिलौने भेंट की पहल नहीं है, बल्कि बचपन से ही बच्चों में संवेदना और साझा करने का संस्कार जगाने का प्रयास है। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि समाज में ऐसी परंपरा नियमित रूप लें तो हम हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लौचा सकेंगे। स्पीकर बिरला के हर प्रकल्प समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *