कोटा : प्रभारी मंत्री श्री दक ने अतिवृष्टि से जिले में हुए नुकसान की समीक्षा की, जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान निकालें- प्रभारी मंत्री

ram

कोटा। जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक ने रविवार को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कोटा जिले में पिछले माह हुई अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे, जनहानि, पशुधन हानि तथा घरों एवं सरकारी भवनों को हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए आपदा राहत की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। बैठक में जिला कलक्टर श्री पीयूष समारिया ने बताया कि 21 एवं 22 अगस्त को हुई अतिवृष्टि के कारण जिले की दीगोद, इटावा एवं सुल्तानपुर तहसीलों के साथ ही कोटा शहर के कुछ निचले क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी। दीगोद के नीमोदा में समय पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं सेना की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। निमोदा हरि जी में 6 छह लोग बह गए थे, उनमें से चार के परिजनों को एसडीआरएफ के तहत 4-4 लाख रुपए मिल गए हैं। दो प्रकरण तकनीकी कारणों से अभी लंबित हैं। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से जनहानि एवं पशुधन के साथ ही फसलों को हुए को हुए नुकसान का सर्वे कर एसडीआरएफ के तहत सहायता के लिए प्रस्ताव भिजवा दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने बताया कि जर्जर सरकारी भवनों का सर्वे करवा लिया गया है। स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव बनवाकर एसडीआरएफ के तहत सहायता के लिए भेजे गए हैं। प्रभारी मंत्री श्री दक ने कहा कि जिले में प्रतिवर्ष बारिश में होने वाले जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां स्थाई समाधान निकाला जाए। उन्होंने डायवर्जन चौनल के रास्ते में एवं पानी के बहन वाले क्षेत्रों में आने वाले अतिक्रमणों को हटाने के भीं निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि1059 स्कूल बिल्डिंग का सर्वे किया गया जिनमें से 44 बिल्कुल जर्जर पाई गई हैं जिन्हें गिराया जाएगा। 570 स्कूलों के 2183 कमरे जर्जर पाए गए हैं। 1033 स्कूल भवनों, 341 आंगनबाड़ी भवनों, 154 सीएचसी,पीएचसी की मरम्मत के प्रस्ताव एसडीआरएफ के तहत भेजे गए हैं। पीडब्ल्यूडी की ओर से 7 करोड़ 17 लाख रुपए के 378 क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव भेजे गए हैं। साथ ही, अन्य सरकारी भवनों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बैठक में विधायक श्री संदीप शर्मा ने बताया कि शहर में खाली पड़े प्लॉट में कई फीट तक पानी भरा रहता है और गंदगी का अंबार लगा रहता है। इससे बीमारियां फैलने के खतरे के साथ ही कॉलोनी के अन्य लोग बदबू से परेशान रहते हैं। प्रभारी मंत्री ने खाली प्लॉट में जल भराव की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए केडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन खाली प्लॉट में जल भराव और कचरा एकत्र हो रहा है उन भूखंड मालिकों को नोटिस जारी कर उनसे पेनल्टी वसूली जाए।
खाली प्लॉट में जलभराव पर पेनल्टी वसूलें- प्रभारी मंत्री ने जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। सीएमएचओ श्रीनगर ने डेंगू मलेरिया एवं चिकनगुनिया अभी नियंत्रण में है। उन्होंने जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की अत्यधिक कमी की जानकारी दी और कहा कि मंडाना ब्लॉक में 38 में से 28 पद खाली हैं। विधायक कोष से स्वीकृत राशि के कार्य समय पर पूरे करें- लाडपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी ने बोरखंडी स्कूल की मरम्मत के लिए विधायक कोष से तीन माह पहले स्वीकृत 34 लाख रुपए की राशि का अभी तक उपयोग नहीं होने की शिकायत की। प्रभारी मंत्री ने एमपी, एमएलए फंड से स्वीकृत राशि से संबंधित कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से स्कूलों को हुए नुकसान की मरम्मत में विधायक कोष की राशि का उपयोग किया जाए। बिजली से संबंधित शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं होने और कई बार तीन-तीन घंटे तक बिजली गुल रहने की शिकायत पर श्री दक ने केईडीएल अधिकारियों को पिछले दो माह में आई बिजली से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की जानकारी संबंधित क्षेत्र के विधायक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली से संबंधित शिकायत का निस्तारण कम से कम समय में किया जाए। प्रभारी मंत्री ने फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा अधिक से अधिक किसानों को दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले मां हुई अतिवृष्टि के दौरान नष्ट हुई फसलों का मुआवजा एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत किसानों को दिलाने के प्रस्ताव भी भेजे जाएं।
अधिकारी फील्ड में जाकर करें गुणवत्ता जांच– श्री दक ने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाकर कार्यों की गुणवत्ता जांच करें। सीईओ जिला परिषद ने बताया कि 10 लाख से अधिक के कार्यों की जांच के लिए जिला स्तर पर टीम गठित की जाएगी।
गांव चलो अभियान में ग्रामीणों को दें राहत- प्रभारी मंत्री ने 18 सितंबर से शुरू हो रहे श्गांव चलो अभियानश् एवं श्शहर चलो अभियानश् के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सभी उपखण्ड की ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर लोगों को राहत देने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने गिव अप अभियान के तहत अधिक से अधिक अपात्र लोगों का नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटाने एवं जरूरतमंदों का नाम इस सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत विजय, आयुक्त कोटा विकास प्राधिकरण हरफूल यादव, प्रशिक्षु आईएएस आराधना चौहान, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह, नगर निगम दक्षिण आयुक्त अनुराग भार्गव, उत्तर आयुक्त अशोक त्यागी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *