कोटा। कोटा की पर्यटन के क्षेत्र में खास पहचान बनाने के उद्देश्य से ‘‘कोटा महोत्सव’’ का आयोजन 23 से 25 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत उपखंड क्षेत्र में 18 से 22 दिसम्बर तक ‘‘लोकल टेलेंट हंट’’ आयोजित किया जाएगा। इसमें ख्यातनाम कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी तथा स्थानीय प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलेंगे।
पश्चिमी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, ख्यातनाम लोक कलाकारों देंगे प्रस्तुतियाँ
18 दिसम्बर को उपखंड रामगंजमंडी में फलौदी माता मेला ग्राउंड में, 19 दिसम्बर को उपखंड कनवास में मौरूकलां पंचायत दरा मैदान में, 20 दिसम्बर को उपखंड सांगोद में न्हान घाट सांगोद में, 21 दिसम्बर को उपखंड दीगोद में सन टेम्पल बूढ़ादीत में एवं उपखंड इटावा में खातौली फोर्ट खेल मैदान में अपरान्ह 4 से रात्रि 8 बजे तक ‘‘लोकल टेलेंट हंट’’ स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नोर्थ जॉन कल्चरल सेंटर कलाकार दल की प्रस्तुति, त्रिनेत्र कत्थक एकेडमी के कलाकारों द्वारा त्रिनेत्र कत्थक केंद्र कोटा द्वारा शिव तांडव, दुर्गा स्तुति की प्रस्तुतियाँ की जायेंगी। ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा कालबेलिया, घूमर, चरी, जमाई जी पावणा कार्यक्रम गौतम परमार एवं दल बाड़मेर द्वारा दिये जाएँगे। आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा।
21 व 22 दिसम्बर को उपखंड स्तर पर श्री कंचन राठवा द्वारा राठवा लोक नृत्य की प्रस्तुति, श्री शब्बीर सिद्धि गुजरात द्वारा सिद्धि धमाल लोक नृत्य की प्रस्तुति, श्री सलीम हरियाणवी ग्रुप झज्झर हरियाणा, घूमर व बम लहरी नृत्य, श्री अब्दुल राशिद राठौर ग्रुप निशांत रऊफ़ नृत्य और बाच नगमा लोक नृत्य व गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। युवा टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत उपखण्ड स्तर पर ही उपलब्ध प्रतिभाशाली कलाकारों की प्रस्तुति होंगी जिनमें चयनित कलाकारों को 23 दिसंबर को रिवरफ़्रंट पर कोटा महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने का मौक़ा दिया जाएगा।
‘‘कोटा महोत्सव’’ उपखंड क्षेत्र में 18 से 22 दिसम्बर तक
ram