कोटा : विकास कार्यों की सघन निगरानी, संभागीय आयुक्त ने अपडेशन कार्य की समीक्षा कर दिए निर्देश

ram

कोटा। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सोमवार को सीएडी सभागार में सीडब्ल्यूपीएमएस (कॉन्स्टीटुएन्सी वर्क प्रपोजल्स मॉनिटरिंग सिस्टम) की बैठक आयोजित की गई। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग पोर्टल पर विभागीय विकास कार्यों की प्रगति की सूचना नियमित रूप से अद्यतन करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की पहल पर कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए एनआईसी दिल्ली द्वारा यह पोर्टल विकसित किया गया है जिसकी उच्च स्तर पर निगरानी की जा रही है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग में लगभग ढाई हजार करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं। इस ऑनलाईन मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्देश्य है कि समस्त कार्यों की सघन मॉनिटरिंग हो सके और कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करवाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य स्वीकृत होने के साथ ही अपलोड किया जाए और प्रति 15 दिवस में अपडेट किया जाए। अधिकारी गंभीरता पूर्वक नियमित तौर पर इस सिस्टम पर निर्धारित कार्यों की डाटा एंट्री एवं पाक्षिक कार्य प्रगति का अपडेशन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पोर्टल पर सीएसआर व एमपी लेड के सभी कार्य एवं अन्य मदों के 20 लाख से अधिक लागत वाले कार्यों की डाटा एंट्री की जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों की डाटा एंट्री की समीक्षा कर निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी इस कार्य पर निगरानी रखते हुए कार्यों की प्रगति समय पर अपलोड करवाएं। जिला कलक्टर के स्तर पर भी नियमित डाटा एंट्री की समीक्षा की जाए। बैठक में अतिरिक्त क्षेत्रीय विकास आयुक्त एवं केडीए आयुक्त हरफूल सिंह यादव (आईएएस), एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग कमल मीना, सीएमएचओ डॉ. नरेन्द्र नागर, संयुक्त निदेशक शिक्षा तेज कंवर सहित संभाग के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *