कोटा । जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में सुरक्षित यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा से जुडे़ कार्यो को गंभीरता से लेते हुए सुधारात्मक कदम अविलंब उठाए जाएं। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के साथ ही ऐसे स्थानों पर पर्याप्त साईनेज लगाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि भारी एवं मालवाहक वाहनों का दिन के समय शहर में प्रवेश नहीं हो, इसके लिए वाहनों को पाबंद किया जाए, अभियान चलाकर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। कलक्टर ने निर्देश दिए कि नयापुरा बस स्टेण्ड़ के आस-पास निजी बसों का जमावड़ा ना हो एवं फ्लाईओवर पर ठहराव भी ना हो। सघन चैकिंग से ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए व चालान काटे जाएं। स्टेशन रोड पर दुकानों के बाहर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण से होने वाली जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए यहां सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि एनएच एवं एनएचएआई की सड़कों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर चेतावनी बोर्ड, रिफलेक्टर एवं आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए आवश्यक टेलिफोन नम्बर के बोर्ड लगवाएं जाएं। जिला कलक्टर ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हित दुर्घटना संभावित स्पॉट्स की जानकारी लेते हुए दुर्घटनाओं के कारण जाने और निर्देश दिए कि ज्वाइंट कमेटी के निरीक्षण के आधार पर ऐसे स्पॉट्स पर आवश्यकतानुसार अविलंब सुधारात्मक कार्य किए जाएं। विभिन्न स्थानों पर अण्डरपास में ड्रेनेज की समस्या पर उन्होंने निर्देश दिए कि अभी से कार्य योजना बनाकर पुख्ता कार्य किया जाए, ताकि आगामी मानसून तक समस्या का समाधान किया जा सके। बैठक में दरा घाटी में एडिशनल आरयूबी के संबंध में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि राशि रेल्वे का उपलब्ध करवा दी है एवं कार्य प्रक्रियाधीन है। अमझार पुलिया से स्टील ब्रिज तक कोटा की ओर सीसी ब्लॉक व डिवाईडर के संबंध में एनएच अधीक्षण अभियंता ने अवगत कराया कि 2.5 कि. मी में 800 मीटर का कार्य पूरा कर लिया गया है। अमझार चेचट रोड पर सीसी कार्य पूर्ण कर हल्का टेªफिक चालू कर दिया गया है। बैठक में तिलमसंघ प्रेमनगर फ्लाईओवर, श्रीराम फैक्ट्री रोड़ एवं माला रोड फ्लाईओवर पर गंभीर दुर्घटनाओं पर ध्यान आकृष्ट करने पर जिला कलक्टर ने सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए साथ ही प्रत्येक माह की 5 तारीख को बीते माह हुई दुर्घटनाओं का ब्योरा निर्धारित प्रोफार्मा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.पी. गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोटा : दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में अविलंब करें सुधार कार्य- जिला कलक्टर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
					ram				
			
			 
 


 
									