कोटा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देशन में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पीयूष समारिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह यादव, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पीयूष समारिया ने निर्देश दिए कि 28 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक चलने वाली एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण और जारी दिशा निर्देशों का गहन अध्ययन कर लिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए की कोई पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई अपात्र इसमें दर्ज न हो सके। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 28 अक्टूबर से 3 नवबंर 2025 तक प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्र के मुद्रण का कार्य होगा। 4 नवबंर से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण का कार्य होगा। 9 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएंगी। 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस फेज रहेगा जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा। 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करते हुए पुनरीक्षण अभियान को पारदर्शी, समावेशी एवं अधिकतम नागरिक भागीदारी वाला बनाया जाए। प्रशिक्षण सत्र में मुख्य रूप से मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण, राजनैतिक दलों को सूचना, मीडिया प्रबंधन, ऑनलाइन प्रपत्र भरने को बढ़ावा देना एवं आईईसी सामग्री के प्रकाशन को लेकर विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कोटा: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर दिए दिशा निर्देश कोई पात्र नहीं छूटे, अपात्र ना जुड़ें
					ram				
			
			 
 


 
									