कोटा : किशोरपुरा और खेरली तंवरान पंचायत में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित, बैंकों की सेवाओं से जुड़ें, निष्क्रिय खातों को करें सक्रिय

ram

कोटा। राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने एवं वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को सुल्तानपुर ब्लॉक की किशोरपुरा और खेरली तंवरान पंचायत में वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों के माध्यम से नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए खातों को सक्रिय रखने के लिए प्रेरित किया गया। शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी प्रदान करते हुए नागरिकों को निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय करने हेतु केवाईसी कराने, नियमित लेन-देन करने एवं नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का महत्व समझाया गया। जिन लोगों के पास बैंक खाते नहीं थे, उनके खाते मौके पर ही खोलने की व्यवस्था की गई। राजस्थान ग्रामीण बैंक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बीसी प्वाइंट्स के माध्यम से बेसिक बैंकिंग सेवाएं नकद जमा, निकासी, केवाईसी अपडेट की सुविधा प्रदान की गईं। शिविर में कई ग्रामीणों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया। आरबीआई प्रतिनिधि श्रीमती मृदुल माहेश्वरी ने ग्रामीणजनों को खातों को सक्रिय रखने एवं बैंकिंग सेवाओं से निरंतर जुड़े रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। आर. एन. मालव ने कहा कि यह शिविर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सशक्त बनाने का माध्यम है और सभी को इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए। शिविर के समापन पर अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप कौर ने सभी अधिकारियों, बैंक प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों का आभार व्यक्त किया। शिविर में क्षेत्रीय प्रबंधक बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के आर. के. मीणा, तथा सीएफएल प्रतिनिधि श्री कैलाश प्रजापत भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *