कोटा। खैराबाद ब्लॉक के हथियाखेड़ी गांव में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता एवं जन सुरक्षा सैचुरेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की अध्यक्षता एलडीएम दिलीप कौर द्वारा की गई। इस अवसर पर सीएलएफ मैनेजर कैलाश प्रजापत भी उपस्थित रहे। कैंप में गांव के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्राम सरपंच ज्योति ने लोगों को संबोधित करते हुए सभी को अधिक से अधिक जन सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
सरपंच द्वारा यह भी बताया गया कि यह प्रयास तभी सफल होगा जब पूरे गांव की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि गांव की समग्र प्रगति के लिए हर परिवार का कम से कम एक बीमा होना अत्यंत आवश्यक है। कैंप के दौरान बड़ी संख्या में सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए एवं अनेक ग्रामीणों ने बीमा योजनाओं के अंतर्गत नामांकन कराया।यह कैंप न केवल वित्तीय जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि ग्रामवासियों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा इस मौके पर पंचायत में उपस्थित सेंट्रल बैंक ऑ$फ इंडिया के शाखा प्रबंधक अमर मीना और उनके द्वारा बी सी को साथ में रखकर काफी खाता खोले गए पीएमजेडीवाय के अकाउंट भी काफी खोले गए।
कोटा: खैराबाद ब्लॉक के हथियाखेड़ी में वित्तीय साक्षरता एवं जन सुरक्षा सैचुरेशन कैंप आयोजित
ram


