कोटा: शिक्षा मंत्री ने मेगा पीटीएम में लिया हिस्सा— बच्चों से किए सवाल-जवाब, अभिभावकों को समझाया

ram

जयपु। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज पूरे प्रदेश के विद्यालयों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। प्रदेश भर में अभिभावकों ने शुक्रवार को विद्यालय में पहुंचकर सीधे शिक्षकों से संवाद किया और अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर जानकारी ली, वहीं शिक्षकों ने भी अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति के बारे में बताया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा जिले के रामगंजमंडी के खैराबाद ब्लाक के अरनिया कला ग्राम पंचायत के गांव तीन टापरी में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर मेगा पीटीएम में हिस्सा लिया। तीन टापरी विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थी घुमंतू जाति बंजारा समुदाय के हैं। शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को अपने पास बुलाकर उनकी स्वच्छता की भी जानकारी ली। दिलावर ने बच्चों से पहाड़े भी पूछे, तो गणित के जोड़-बाकी के सवाल भी किये। दिलावर ने प्रिंसिपल बीरमचंद मेघवाल को विद्यालय पर और अधिक ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे यहां पढ़ रहे हैं, गरीब मजदूर वर्ग के हैं। इनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। दिलावर ने कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं उनके अभिभावकों से मिलकर उन्हें विद्यालय नियमित रूप से आने के लिए प्रेरित किया जाए। आवश्यकता हो तो शिक्षक खुद उनके घर जाकर बच्चों को स्कूल लेकर आए। दिलावर ने मेगा पीटीएम में शामिल होने आए अभिभावकों से भी चर्चा की। उन्होंने बच्चों की माताओं से बात करते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य बने, वे शिक्षित होकर अधिकारी बने इसके लिए आवश्यक है कि बच्चे प्रतिदिन स्कूल आएं। उन्होंने गांव की दो प्रमुख महिलाओं को जिम्मेदारी भी दी, कि जो बच्चा स्कूल नहीं आएगा उसकी जानकारी प्रिंसिपल से लेकर वे अभिभावकों को बच्चे को हर रोज स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगी। मेगा पीटीएम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, तीन टापरी के 46 छात्र और 48 छात्राएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *