कोटा : जिला कलक्टर ने किया बाढ़ नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण

ram

कोटा। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने शुक्रवार सायं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों पर वर्षा एवं बांधों में जल की आवक की स्थिति जानी। कलक्टर समारिया ने नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे पूर्ण सजग रहकर कार्य करें। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचनाओं का संकलन और संबंधित अधिकारी को त्वरित प्रेषण करें। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में प्राप्त मौजूदा स्थिति के आंकड़ों एवं प्राप्त शिकायतों के बारे में पूछा और आवश्यक निर्देश दिए। किसी भी आपदा की स्थिति में जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0744-2323557 एवं 0744-2325342, कोटा शहर पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 0744-2350777 एवं 0744-2350778 तथा कोटा ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 0744-2350888 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *