कोटा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक

ram

कोटा। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिले में जनसहभागिता से भव्य योग आयोजन के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि 21 जून को एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर योग दिवस मनाया जाएगा। प्रात: 6:30 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री का लाइव उद्बोधन और 7 से 7:45 तक कॉमन योग प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने बताया कि इस वर्ष योग संगम के रूप में आयोजित होने वाला योग दिवस, कोटा जिले के लिए भी एक विशेष अवसर है। उन्होंने बताया जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम नाथपुरम स्टेडियम में होगा, जहाँ बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व आमजन भाग लेंगे। साथ ही शहर के प्रमुख 11 अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थलों कृ गोदावरी धाम, शिवपुरी धाम थेकड़ा, गणेश उद्यान, चंबल गार्डन, शिवाजी पार्क, छत्रविलास उद्यान, सिटी पार्क (ऑक्सीजन), चंबल रिवर फ्रंट, हैंगिंग ब्रिज, भीतरिया कुण्ड एवं किशोर सागर तालाब पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि 21 जून की तैयारी व योग के प्रचार-प्रसार के लिए 12 प्रमुख स्थलों पर योगाभ्यास शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के सफल संचालन हेतु आयुर्वेद विभाग द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की 12 प्रशिक्षित टीमें गठित की गई हैं, वहीं प्रशासन द्वारा 12 प्रशासनिक अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष अन्य वर्षों से अलग हटकर आयोजन को ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर के साथ-साथ शहर के धार्मिक स्थलों तक विस्तार दिया गया है। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे पोर्टल पर पंजीकरण कराएं और अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी प्रेरित करें। कलक्टर ने कहा कि योग तनावमुक्त जीवन, सकारात्मक सोच और बेहतर स्वास्थ्य की कुंजी है। यह आयोजन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारे कोटा शहर को योगमय बनाने की जन-आंदोलनात्मक पहल है, जिसमें आपकी भागीदारी से ही सफलता संभव है। बैठक में आईएएस प्रशिक्षु आराधना चौहान, एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, एडीएम अनिल सिंघल, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. प्रवीण सिंह मीणा, जिला खेल अधिकारी, तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *