कोटा। भारत सरकार द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा कोर्स का संचालन किया जाएगा जिसकी अवधि एक वर्ष की होगी। कोर्स में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 40 आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि कोर्स में जिले के उन कृषि आदन विक्रताओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी जिनके पास वर्तमान में कृषि आदान के लाईसेंस हैं तथा कीटनाशी उर्वरक अनुज्ञा पत्र में निर्धारित योग्यता अभी तक प्राप्त नहीं की है। साथ ही, नवीन अनुज्ञा पत्र चाहने वाले व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति, न्यूनतम 10वीं कक्षा उर्त्तीण करने की अंक तालिका की छाया प्रति, निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र, वैध आदान लाइसेंस की छाया प्रति, 2 पासपोर्ट साइज के फोटो एवं कोर्स फीस का डीडी 28 हजार रुपये (नवीन आवेदक के लिए) एवं यदि आवेदक लाइसेंस धारक है तो 14 हजार रुपये कोर्स फीस का डीडी लगाना होगा।
कोटा: कृषि आदान विक्रेताओं के लिए डिप्लोमा कोर्स
					ram				
			
			 
 


 
									