कोटा : स्वच्छता ही सेवा पखवाडे़ का समापन

ram

– घर-घर कचरा एकत्रीकरण वाहनों को दिखाई हरी झण्डी
कोटा। गांधी जयन्ती के अवसर पर गुरुवार को पंचायत समिति लाडपुरा के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल कुमार मीणा, उपखण्ड अधिकारी लाडपुरा गंजेन्द्र सिंह, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी मजहर इमाम एवं पंचायत समिति लाडपुरा के विकास अधिकारी शैलेश रंजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिला प्रमुख द्वारा घर-घर कचरा एकत्रीकरण वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया। जिला परियोजना समन्वयक संतोष व्यास द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों को साझा किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली पंचायत समिति खैराबाद की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुरा एवं सांगोद की ग्राम पंचायत सावनभादौ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्वच्छता कार्मिक मनोज का भी सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *