कोटा/बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में जिले में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल करते हुए विभिन्न विभागों के सहयोग से ‘सशक्त बारां, प्रगति को शक्ति’ कार्यक्रम के तहत ‘विशेष योग्यजन रोजगार उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। सहायक निदेशक शुभम नागर ने बताया कि रोजगार उत्सव 8 जुलाई 2025 को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सूचना केंद्र के सभागार, बारां में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। यह विशेष शिविर मिशन दिव्य (दिव्यांग विकास योजना) के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य कोटा संभाग के 18 वर्ष से अधिक आयु के चलन निशक्तता एवं मूक-बधिर वर्ग के दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। रोजगार उत्सव में न्यू दिल्ली बेस्ड मिलियन माइंड्स कंसल्टेंसी फर्म एव औस संस्थान, बारां के सहयोग से अमेज़न, महिंद्रा जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां में रोज़गार दिलवाया जाना प्रस्तावित हैं, जो दिव्यांगजनों को उनकी योग्यता के अनुरूप दिया जाएगा । शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों से आग्रह है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज़ जैसे – मूल निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र या यूडीआईडी कार्ड, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज़, आधार कार्ड आदि साथ लाकर शिविर का लाभ लें। जिला प्रशासन ने दिव्यांगजनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

कोटा/बारां : दिव्यांगजन को मिलेगा रोजगार का अवसर जिले में विशेष योग्यजन रोजगार उत्सव का आयोजन मंगलवार को
ram


