कोटा. यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, कनाडा द्वारा आयोजित सर आइजैक न्यूटन परीक्षा (एसआईएन ) 2025 के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने अपनी शैक्षिक योग्यता का परचम लहराया है। इस वैश्विक स्तर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किये हैं। एलन के वाइस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड अमित गुप्ता ने बताया कि संस्था के पांच स्टूडेंट्स ने इंटरनेशनल टॉप 100 रैंक में अपना स्थान हासिल किया तथा 15 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप् 100 में स्थान पाकर अपनी प्रतिभा साबित की है। कक्षा 11 के स्टूडेंट्स अनमोल कुमार ने रैंक 9 तथा सुमंत गुप्ता ने रैंक 11 प्राप्त की। कक्षा 10 के स्टूडेंट्स एस. वी. तेजस ने ऑल इंडिया रैंक 7, अयान वास्तव ने रैंक 11 तथा श्रेयस देशपांडे ने रैंक 14 हासिल की। इनके अलावा शुभम कुमार, श्रेयश जोशी, इशांत यादव, अयुष्मान कुंदू, कनव सिंघल, अथर्व जैन, स्पंदन जेना, अनामिका पटेल, सौमिल मैती और कुशाग्र शुक्ला ने टॉप-100 में अपनी जगह हासिल की है।
कोटा: एसआईएन परीक्षा में एलन स्टूडेंट्स का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन
ram