जयपुर। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर के क्रम में शुक्रवार को कोटा के देवली खुर्द ग्राम पंचायत में देवली खुर्द और धरनावद पंचायत के ग्रामीण सेवा शिविर का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। शिविर में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। देवली खुर्द गांव निवासी कमला बाई पत्नी जगदीश तथा पिंकी ने विद्युत सम्बंधी कार्यों को कनिष्ठ अभियंता द्वारा गम्भीरता से न लेने की शिकायत की। इस पर दिलावर ने जांच करने के निर्देश दिए।
इंटरलॉकिंग के लिए 10 लाख रूपए दिए—
दिलावर ने शिविर में ग्राम देवली खुर्द वासियो की मांग पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवली खुर्द में इंटर लोकिंग करने के लिए 10 लाख रूपये की राशि अपने विधायक कोष सें देने की स्वीकृति प्रदान की। इसी प्रकार रामगंजमंडी तहसील के बिशनिया खेड़ी गांव मे बिशन्याखेड़ी माताजी मंदिर सें सरकारी स्कूल तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण करने के लिए 6 लाख रूपये देने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने समग्र शिक्षा अभियान में देवली खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 नवीन अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण की घोषणा की। ग्राम भावपूरा मे खेल मैदान की 5 बीघा ज़मीन की चारदीवारी निर्माण के लिए व ग्राम हरिपुरा के राजपूत मोहल्ले में नाला निर्माण हेतु 10 लाख रुपए विधायक कोष से 3 लाख रूपये देने की घोषणा की। शिविर मे धरनावद पंचायत के ग्रामीणों को 10 आवासीय पट्टे दिए गए, खाद्य सुरक्षा में 15 तथा प्रधान मंत्री आवास में 14 नाम जोड़े गए। देवली खुर्द में 5 पट्टे दिए गए, खाद्य सुरक्षा में 14, प्रधान मंत्री आवास में 30 पात्र नाम पाए गए।



