
चाकसू : यहां गुरुवार को कस्बे क्षेत्र में हिंदुस्तान स्काउट और गाइड्स जिला मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में निमोडिया रोड पर स्थित बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अपनत्व फ्यूचर जोन एकेडमी सेकेंडरी स्कूल में कोमल पद प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह हुआ है । और समारोह की अध्यक्षता संस्था प्रधान सुनैना कंवर राजावत ने की है । और शिविर संचालक रोवर शुभम सैनी और रोवर चेतन सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण कर्मचारी को ध्वज शिष्टाचार ,सिटी के संकेत, दिशा ज्ञान ,प्रतिज्ञा और कठिन परिस्थितियों में कैसे जीवन यापन करें आदि के बारे में जानकारी दी गई है और इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राएं सहित कई अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे है ।