कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बीकानेर आवास पर की जनसुनवाई

ram

बीकानेर। मंगलवार को कोलायत के विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने अपने बीकानेर निवास पर भारी संख्या में आम जनों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी और संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से त्वरित रूप से समस्याओं के समाधान हेतु आदेश दिए । भाटी ने आज निवास पर आम जनों की सुविधा हेतु पीएचईडी विभाग, विद्युत विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे और कोलायत विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन, बिजली संबंधित और सड़कों के दुरस्तीकरण संबंधित धरातलीय परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली ।
विधायक भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पानी, सड़क, बिजली और अन्य विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कैसे संभव होगा इस बारे में अधिकारियों को एक रोड मैप बनाने का आदेश दिया । भाटी लगातार जन समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रहते है और कोलायत विधानसभा क्षेत्र से संबंधित तमाम समस्याओं को समझ कर उन विभागों को तलब करते हैं । भाटी लगातार अधिकारियों को कहते रहते हैं कि किसी भी परिस्थिति में कोलायत विधानसभा क्षेत्र और बीकानेर के किसी भी व्यक्तिको किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े । आज भाटी के निवास पर जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान कोलायत पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, खीवसिंह भाटी बरसलपुर, खीवसिंह भाटी अंगनेऊ, बालुराम खीचड़ पूर्व जिला परिषद् सदस्य, मनोहरलाल भादू पूर्व सरपंच आदि मौजूद रहे । जनसुनवाई के दौरान विधायक भाटी ने जिला कलेक्टर, जिला परिषद के सीओ, जिला रसद अधिकारी व अन्य उच्च अधिकारियों से बातचीत कर आम जनों को राहत देने के लिए आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *