जानें कब एक्शन में होंगे नीरज चोपड़ा? लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

ram

ब्रसेल्स डायमंड लीग फाइनल 2024 में आज देर रात नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आएंगे। नीरज के अलावा अविनाश साबले ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। लेकिन वह 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में मेडल नहीं ला सके। आज यानी 14 सितंबर को नीरज से भारत को मेडल की उम्मीद होगी। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने 2022 में डायमंड लीग फाइनल जीता था और 2023 में दूसरे स्थान पर रहे थे। डायमंड लगी 2024 फाइनल के जैवलिन इवेंट में 26 वर्षीय नीरज चोपड़ा के साथ एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर, जैकब वडलेज, जेनकी रोड्रिक डीन, आर्टर फेलनर, टिमोथी हरमन और एंड्रियन मार्डरे ने क्वालिफाई किया है। पेरिस 2024 ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम डायमंड लीग फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *