ICC T20 WorldCup में जीतने के बाद जानिए भारत को मिली कितनी Prize Money, हारने वाली टीमों को मिले इतने पैसे

ram

आईसीसी ने इस वर्ष टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड संख्या में टीमों को पुरस्कार दिए है। इस बार जो पुरस्कार राशि टीमों को मिली है वो अब तक किसी भी टी20 विश्व कप में नहीं दी गई है। इतनी अधिक राशि को दिए जाने के पीछे भी कई अच्छे कारण है। इस वर्ष रिकॉर्ड 20 टीमों ने टी20 विश्वकप में हिस्सा लिया था। इस वर्ष इतनी अधिक संख्या में टीमों के हिस्सा लेने से मैचों की संख्या में भी इजाफा हुआ। वहीं टी20 विश्व कप को लेकर दर्शकों में भी भारी उत्साह देखने को मिला।

इस बार टी20 विश्व कप की समाप्ति के बाद सभी 20 टीमों को आईसीसी की ओर से पुरस्कार राशि भी दी गई है, जबकि विजेता टीम भारत और रनरअप टीम दक्षिण अफ्रीका को शानदार पुरस्कार राशि दी गई है। इस वर्ष आईसीसी ने पुरस्कार राशि अमेरिकी डॉलर में दी है। इस पुरस्कार को लेख में भारतीय मुद्रा में बताया गया है।

आईसीसी द्वारा दी गई पुरस्कार राशि का विवरण
चैंपियन टीम: भारतीय मुद्रा में करीब 20 करोड़ 37 लाख रुपयेरनर अप टीम: भारतीय मुद्रा में लगभग 10 करोड़ 64 लाख रुपयेसेमीफाइन में हारने वाली दोनों टीमें: भारतीय मुद्रा में 6 करोड़ 55 लाख रुपयेसुपर आठ से बाहर हुईं 4 टीमें: भारतीय मुद्रा में 3 करोड़ 18 लाख रुपये9वें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमें: भारतीय मु में लगभग 2 करोड़ 6 लाख रुपये13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमें: भारतीय मुद्रा में लगभग 1 करोड़ 87 लाख रुपये सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर टूर्नामेंट में हर मैच जीतने वाली टीम को आईसीसी की ओर से भारतीय मुद्रा में लगभग 26 लाख रुपये दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *