स्तनगढ़। जनपद में संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया। मकरसंक्रांति पर्व की रौनक कस्बे मौसम साफ रहने तथा अच्छी धूप निकल कारण युवा वर्ग की टोलियां सुबह बजे ही पंतग बाजी में होम थियेटर पर गान के साथ रशगूल नजर आए, जो सायं तक बो काटा….. वो काटा का शोर छतों पर रहा, दूसरी ओर जगह-जगह चाईनीज मांझा पयोग होने के कारण राहगीरों को काफी रेशान हुई। इधर प्रशासन का चाइनीज माझां पकड़ने का दावा पूर्णतया खोखला सिद्ध हुआ कस्बे में चाईनीज माझे की बिक्री जोरों पर ई। महिलाओं ने भी जमकर पतंगबाजी की। संक्रांति पर दान पुण्य की महत्ता पर तील के लड्डू व घेवर व फिणी का दान किया। मातृशक्तियों ने गर्म गर्म दाल से बने पकौड़े चिले बनाये व घेवर फिणी की मिठास के साथ परिवार के साथ खाने का लुफ्त उठाया और साथ साथ हस्तमुक्त श्रदा से तील के लड्डू, घेवर व फिणी, अन्न, कपड़ों व यथा शक्ति दान पुण्य किया।

मकर संक्रांति पर जमकर हुई पतंगबाजी किया दान पुण्य
ram