जयपुर। पशुपालक दुलीचंद कुमावत ग्राम पंचायत अणतपुरा ब्लॉक किशनगढ़ रेनवाल के निवासी ने बताया कि वे पशुपालन का कार्य पीढ़ियों से करते आ रहे है। परन्तु पशुओं की अकाल मृत्यु होने के कारण बहुत अधिक आर्थिक नुकसान का दंश भी झेलना पड़ता था। जब उन्हें ग्राम पंचायत अणतपुरा ब्लॉक किशनगढ़ रेनवाल के अर्न्तगत 18 सितंबर को लगे ग्रामीण सेवा शिविर के बारे में पता चला तो वो तत्काल शिविर में पहुंचे। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतम दो दुधारू पशुओ को बीमा एक वर्ष के लिए नि:शुल्क किया जा सकता है। उसने तत्काल बीमा पॉलिसी अपने दो पशुओं के लिए जारी कराई। अब उसे एक वर्ष तक पशुओं की अकाल मृत्यु होने पर कोई चिन्ता नही हैं। अब वे बेफिकर होकर पशुपालन के साथ-साथ कृषि कार्य सम्पादित कर सकते है। एक वर्ष के लिए नि:शुल्क दो पशुओं की बीमा पॉलिसी जारी करने के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

किशनगढ़ रेनवाल: पशुओं का नि:शुल्क बीमा होने पर दुलीचंद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
ram