किशनगंज। पार्वती नदी से लगे पीतमपुरा नदी के टापू पर फसे 30 रेबारियों व साढ़े तीन हजार भेड़ बकरियां को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। सोमवार प्रातः 4:00 बजे रात्रि से हुई भारी बारिश के चलते समुचित क्षेत्र के नदी नालों में भारी उफान आ गया ।पार्वती नदी भी भारी उफान पर चल रही है। पार्वती नदी पर लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए किशनगंज थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा मय पुलिस जाप्ता के नदी पर तैनात रहे । नदी पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा केवल वाहन वालों को ही आने-जाने दिया जा रहा है। वही किशनगंज के पार्वती नदी से लगे पीतमपुरा नदी पर 30 रेबारियों एवं साढ़े तीन हजार भेड़ बकरियां के साथ टापू पर फंस गए। सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर रोहिताश्वर सिंह तोमर, जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ,शाहाबाद एडीएम जबर सिंह ,किशनगंज तहसीलदार अभयराज सिंह मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम व गांव वालों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया गया । रेस्क्यू करने पर सभी 30 रेबारियों व साढे तीन हजार भेड़ बकरियों को सुरक्षित नदी से बाहर निकला गया। सभी तीसरी रेबारियों व सभीभेड़ बकरियों के सुरक्षित बाहर निकलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। लगातार 8-10 घंटे तक हुई बरसात से नदी नालों में उफान आने पर उपखंड मुख्यालय सहित कई गांवों का आपस में संपर्क कट गया।

किशनगंज : किशनगंज कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भारी-बरसात से नदी नालों में आया उफान
ram


