किशनगंज। गुरुवार को पंचायत समिति किशनगंज सभागार में आत्मा योजनांतर्गत एवं वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिले की सभी खरीफ पूर्व एकदिवसीय कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। इस कृषक गोष्ठी में किशनगंज क्षेत्र के लगभग 100 कृषकों ने भाग लिया ।कार्यक्रम में सहायक निदेशक कृषि विस्तार उपजिला बारां शिवराज मीना,कृषि अधिकारी चंद्रप्रकाश गुर्जर ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषकों को जानकारी दी जिसमें खेत तलाई, सिंचाई पाइप लाइन आदि की जानकारी दी सहायक कृषि अधिकारी किशनगंज पंकज मीना ने जल के महत्व, बचाव, संरक्षण और संग्रहण पर व्याख्यान दिया, सहायक कृषि अधिकारी फ़लदी राजेंद्र मीणा एवं वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक प्रभुदयाल नागर ने खरीफ पूर्व खेत, बीज तैयार करने की तकनीकी जानकारी कृषकों को दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक दिनेश गोचर, आनंद नागर, महेंद्र पाल मीना, हेमंत कुमार , लखन, पवन, एवं अन्य कृषि विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

किशनगंज : पंचायत समिति की सभागार में खरीफ पूर्व एकदिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया
ram


