किशनगंज। माली सैनी महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष दौलत राम सुमन के नेतृत्व में तहसीलदार अभय राज सिंह व उप जिला कलेक्टर किशनगंज को ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम कुंडी में काशीराम सुमन की जमीन को दबंगों द्वारा हांक लिया गया है । उक्त जमीन पर पिछले 20 साल से अजमेर अदालत में प्रकरण चल रहा है व जमीन का स्टे भी मिला हुआ है। इसके बावजूद भी रूपयों के बल पर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली गई है। विवादित भूमि को ₹1लाख बीघा के हिसाब से खरीदा गया है जबकि सरकारी रेट के हिसाब से जमीन की रेट₹5लाख बीघा के हिसाब से हैं ।दबंगों द्वारा खेत पर रखे कृषि पाईप कस्ता व मोटर निकालने की मशीन को आग लगा दी गई है। करीबन₹4लाख का नुकसान कर दिया गया ओर जान से मारने की धमकी दी जारही है। इस संदर्भ में माली सैनी महासभा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन देकर उचित जांच की मांग की गई है अगर प्रार्थी को न्याय नहीं मिला तो माली सैनी समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा । ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष दौलत राम सुमन, मंडल अध्यक्ष दिनेश सुमन ,रामनिवास ,चौथमल सुमन, घनश्याम सुमन महावीर सुमन भवानी शंकर सुमन राजेंद्र सुमन आदि मौजूद रहे ।

किशनगंज : माली सैनी महासभा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा तहसीलदार व उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया
ram


