किशनगंज। इमारत में मौजूद 3 वन कर्मी बिजली गिरने की घटना से बचे सुरक्षित। क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि भारी बारिश के बीच किशनगंज के तेजाजी के डांडा पर स्थित वन नाका की इमारत पर दोपहर के समय आकाशी बिजली गिरी जिससे इमारत में बड़ा छेद हो गया और इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई। ईश्वर की कृपा रही की इमारत में मौजूद तीन बन कर्मी गिरिराज शर्मा, राम प्रसाद मीणा, विकास शर्मा इस बिजली गिरने की घटना से सुरक्षित बच गए। तीनों वन कर्मियों को नाका से वन विभाग कार्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से बुला लिया गया है।

किशनगंज : किशनगंज वन विभाग के नाका किशनगंज इमारत पर आकाशीय बिजली गिरने से इमारत में हुआ बड़ा छेद, इमारत हुई क्षतिग्रस्त
ram


