फलोदी । “पीएम किसान उत्सव दिवस” के अंतर्गत फलोदी जिला स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति सभाभवन में सजीव प्रसारण के माध्यम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति आर.एस. चारण, केंद्रीय सहकारी बैंक जोधपुर के महाप्रबंधक ओ.पी. विश्नोई तथा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) फलोदी जगदीश चंद्र मेघवंशी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में कृषि विभाग, सहकारी समितियों, सहकारी बैंक के अधिकारी-कर्मचारी, प्रगतिशील किसान एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की गई, जिससे फलोदी जिले के 10,222 किसानों को कुल 204 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का सजीव प्रसारण हुआ, जिसमें उन्होंने सभी पात्र किसानों से अधिक से अधिक सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

फलोदी जिले में किसान सम्मान उत्सव कार्यक्रम आयोजित, 10222 किसानों को 204 लाख की राशि का लाभ
ram


