सिकन्दरा। बैंक लोन वितरण के मामलों मैं आमजन के साथ वित्तीय संस्थाए फ्रॉड कर रही है ऐसे मैं सरकार और आमजन को सोचने पर मजबूर कर दिया माननीय सिविल न्यायालय बांदीकुई मे पीड़ित विश्राम सैनी ,डालचंद शास्त्री लेखराज सैनी सुन्दर सैनी आदि ने मिडिया को बताते हुए जानकारी दी कि बैक व वितीय संस्था लोगों के साथ लोन के नाम पर फ्राड कर रही हैं लोगो को छोटा लोन देकर लोन राशि से तीन गुना अधिक राशि तक वसूली की जाती हैं विश्राम सैनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बासड़ा से लोन ले खा था ऐसे मैं बैंक ने जालसाजी कर फ्रॉड किया जिसका केस न्यायालय दायर किया जो अभी विचाराधीन है ऐसे मैं पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि बैंक ने उसको अपनी जालसाजी मैं फसा लिया और लोन के नाम पर फ्रॉड कर दिया वही किसान मजदूर जाग्रुति मंच के संस्थापक राजू मिश्रा व डी,सी शास्त्री ने बताया कि बैंक सभी नियम कानून को ताख पर रख के अवैध लोन कर देता हैं जिसको समय पर नही भरने के कारण कर्जदारों को मरने को मजबूर कर देता है यहां तक कि बैंक खुद अपने द्वारा बनाए कानून को भी नही मानता और बैंक के कर्मचारी लोन पीड़ितों का आर्थिक सामाजिक और मानसिक शोषण करते हैं जिससे लोग परेशान होकर परिवार सहित आत्महत्या तक करने को मजबूर हो जाते है इस दौरान किसान मजदूर जाग्रति मंच के संचालक राजू मिश्रा ने आमजन को हरसंभव मदद करने की बात कही और अधिक से अधिक लोगो को इस मुहिम मे जुडने का आग्रह भी किया ताकी लोगो के साथ बैंक लोन के नाम पर फ्रॉड ना करे और कर्जदारों का बैंक कर्मचारी किसी तरह से शोषण नही करे!

किसान मजदूर जाग्रति मंच के सफलता की ओर बढ़ते कदम
ram


