दौसा में भाजपा की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा का ट्वीट, लिखा- ‘प्राण जाए पर वचन न जाई’

ram

जयपुर. पूर्वी राजस्थान के दिग्गज नेता व राजस्थान के आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जल्द मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने पूर्वी राजस्थान की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई. इस ट्वीट को लेकर अब यह कयास लगाया जा रहा है कि जल्द किरोड़ी लाल मीणा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. गौरतलब है कि किरोड़ी लाल मीणा ने इस बारे संकेत भी दिए थे. माना जा रहा है कि शाम तक मीणा जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी घोषणा कर सकते हैं.

मीणा ने कहा था मोदी से किया है वादा : काबीना मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद मीणा हाईकोर्ट (नांगल राजावतान) में समाज की एक पंचायत के दौरान कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की सात सीटों को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी थी. ऐसे में एक भी सीट भाजपा हार जाती है तो वे अपने पद से त्यागपत्र सौंप देंगे. मीणा चुनाव परिणाम के बीच राजस्थान के पूर्वी हिस्से में आए नतीजों के बाद का ट्वीट उनकी इसी घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है.
प्रदेश भाजपा में होंगे बदलाव : राजस्थान के चुनाव परिणाम को देखते हुए अहम जिम्मेदारी वाले नेताओं की भूमिका को लेकर पार्टी के स्तर पर मंथन होना तय है. ऐसे में जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ केन्द्रीय नेतृत्व कड़े फैसले भी लेगा. वहीं, अब तक संगठन में हाशिए पर दिखाई देने वाले नेताओं के भी सक्रिय होने के आसार है. लिहाजा किरोड़ी लाल मीणा के अलावा भी इस्तीफे और बदलाव के दौर देखने को मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *