केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से किये गये विकास कार्यों की बदौलत जम्मू-कश्मीर तरक्की की राह पर चल पड़ा है और यहां अमन-चैन कायम हुआ है। हम आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू केंद्रीय बजट पर विस्तृत जानकारी देने के लिए नगर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय बजट के विभिन्न पहलुओं से तो केंद्र शासित प्रदेश की जनता को अवगत कराया ही साथ ही जम्मू-कश्मीर को लेकर खासतौर पर क्या पहलें की गयी हैं इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कैसे जब प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यभार संभाला था तब जम्मू-कश्मीर किस स्थिति में था और आज दस वर्षों बाद कैसे राज्य की तस्वीर और तकदीर बदल चुकी है।उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘केंद्रीय बजट विकसित भारत के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह ‘2047 विकसित भारत’ की रूपरेखा है। आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”युवा, अन्नदाता, गरीबों और महिलाओं को ध्यान रखते हुए बजट में विभिन्न प्रावधान किये गये हैं।” संवाददता सम्मेलन के अंत में केंद्रीय मंत्री ने वक्फ विधेयक समेत तमाम सवालों के जवाब भी दिये।

किरेन रिजिजू ने जम्मू-कश्मीर में किया संवाददाता सम्मेलन
ram