Kim Jong Un ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन परिसर में कर दिया ये गंदा काम, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ram

होली के महीने में रंग और पानी भरे गुब्बारे से बच्चों को खेलते देखा होगा। आने जाने वाले लोगों पर गुब्बारे फेंक कर हैप्पी होली बोलते भी सुना होगा। लेकिन क्या हो अगर जब राष्ट्रपति भवन में कोई गुब्बारे में खचरा भरकर गिरा दें। सनकी तानाशाह किम जोंग ने ऐसा ही कुछ किया है। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों की माने तो उत्तर कोरिया ने अंतर-कोरियाई सीमा पर कचरा ढोने वाले गुब्बारे गिराए हैं। पहली बार दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति परिसर में कम से कम एक कचरा डंप किया गया है। राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा ने एक बयान में कहा कि बुधवार को मध्य सियोल के योंगसन में राष्ट्रपति यूं सुक-येओल के कार्यालय के पास गिरे गुब्बारे में कोई खतरनाक सामग्री नहीं थी या इससे कोई चोट नहीं आई। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को सियोल की ओर कचरे से भरे और गुब्बारे भेजे। सियोल के अधिकारियों ने भी बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को दक्षिण कोरिया की ओर संभवतः कचरे से भरे और गुब्बारे उड़ाए।

योनहप ने अपनी खबर में हालांकि इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन मीडिया में आई अन्य खबरों में कहा गया कि इन गुब्बारों से किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। कुछ दिन पहले ही दक्षिण कोरिया ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पर उत्तर कोरिया के संबंध में दुष्प्रचार संदेश प्रसारित किए थे। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से भेजे गए कचरे से भरे गुब्बारे बुधवार को सीमा पार करके सियोल के उत्तर में उड़ रहे थे। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *