खींवसर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विधिक सेवा शिविर का आयोजन मूंडवा उपखंड की ग्राम पंचायत शीलगांव में किया गया। शिविर का उद्देश्य बेसहारा बच्चों को कानूनी पहचान देना और उन्हें सामाजिक कल्याण योजनाओं से जोड़ना रहा। यह शिविर *SAATHI (Survey for Aadhaar and Access to Tracking and Holistic Inclusion)* अभियान के तहत आयोजित हुआ। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता की सचिव स्वाति शर्मा के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता गतिविधियाँ संपन्न हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल खराड़ी द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण के साथ की गई। हालांकि शिविर में ग्रामीणों की उपस्थिति उत्साहजनक रही, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति ने निराश किया। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपनी समस्याएं लेकर शिविर पहुंचे थे, किंतु अधिकारी नदारद रहे। पीएलवी रविन्द्र ईनाणियां ने जानकारी दी कि पेनल अधिवक्ताओं व पीएलवी सदस्यों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में बाल कल्याण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभागों ने भाग लिया। व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भू.अ.नि. शर्मिला चौधरी पटवारी दिनेश व धर्मेन्द्र द्वारा संभाली गई। शिविर के दौरान मौसम्बी ग्रुप द्वारा रक्तदान हेतु संकल्प कार्यक्रम और परिंडे लगाने की मुहिम भी चलाई गई। ग्रुप के फाउंडर कविराज धोलिया ने बताया कि उनका संगठन देशभर में जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है।कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रयासों से विद्यालय परिसर में लगभग 90 पौधे लगाए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

खींवसर : शीलगांव में ‘SAATHI’ अभियान के तहत विधिक सेवा शिविर का आयोजन, अधिकारियों की उदासीनता से ग्रामीण निराश
ram


