खींवसर : ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रचा इतिहास, डेढ़ साल में 9 नए जीएसएस की सौगात

ram

खींवसर। राज्य की भजनलाल सरकार के मात्र डेढ़ साल के कार्यकाल में ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई है। रविवार को खींवसर विधानसभा क्षेत्र के हिलोड़ी गांव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने चार 33/11 केवी जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) का लोकार्पण एवं पांच जीएसएस का शिलान्यास कर ऊर्जा क्षेत्र को नई दिशा दी। कार्यक्रम के दौरान हिलोड़ी में ₹1.40 करोड़ की लागत से निर्मित 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया गया। इस जीएसएस के शुरू होने से हिलोड़ी, गोल्यासनी सहित आसपास की लगभग दो दर्जन ढाणियों को सुचारू एवं स्थिर विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा। साथ ही सैनणी गांव की कुछ ढाणियाँ भी लाभान्वित होंगी। इससे पहले इन क्षेत्रों को संखवास पावर हाउस से बिजली आपूर्ति होती थी, जिससे लोड अधिक होने के कारण ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती थी। नए पावर हाउस से अब बिजली आपूर्ति बेहतर होगी और लोड वितरण संतुलित रहेगा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने हिलोड़ी, झालों की ढाणी, भोमासर व साटिका खुर्द में जीएसएस का लोकार्पण किया। इसके साथ ही खजवाना, भोजास, गोदारों की ढाणी, कालियास एवं मुंदियाड़ में 33/11 केवी जीएसएस का शिलान्यास भी किया गया। बताया गया कि अगले छह महीनों में ये सभी जीएसएस बनकर तैयार हो जाएंगे। इस अवसर पर खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामधन पोटलिया, अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री का भव्य स्वागत किया और सरकार की इस पहल को ऐतिहासिक बताया। ऊर्जा मंत्री नागर ने अपने संबोधन में कहा कि “राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर ढाणी तक निर्बाध बिजली पहुंचे और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। हम बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर राजस्थान की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *