खींवसर। नागौर राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) नागौर की नवीन जिला कार्यकारिणी 2025-26 का गठन शनिवार को रतनबहन राउमावि नागौर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मांजू ने सभी व्याख्याताओं का स्वागत करते हुए अपने चार वर्षों के कार्यकाल की झलक प्रस्तुत की। नवगठित कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष पद पर चेनाराम भादू जिला मंत्री मेघाराम तांडी, सभाध्यक्ष प्रहलाद सिंह झोरड़ा, कोषाध्यक्ष हनुमानराम, महिला मंत्री सरोज सारण तथा उपाध्यक्ष रामनारायण निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव प्रक्रिया को पर्यवेक्षक संतोष चौधरी, सह-पर्यवेक्षक पुष्प सिंह, मुख्य चुनाव अधिकारी मानाराम पचार एवं सहायक चुनाव अधिकारी महबूब अली की देखरेख में लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नागौर सुरेश कुमार सोनी रहे। कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लॉकों के व्याख्याता साथी मौजूद रहे। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चेनाराम भादू ने सभी अतिथियों, चुनाव अधिकारियों व व्याख्याताओं का आभार व्यक्त करते हुए संगठन व व्याख्याताओं के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। भादू के जिलाध्यक्ष बनने पर खींवसर के सीबीईओ मालाराम हुड्डा एवं एसीबीईओ राजूराम खदाव ने बधाई दी।

खींवसर : रेसला नागौर जिलाध्यक्ष पद पर चेनाराम भादू निर्वाचित
ram