खींवसर। उपखंड के टांकला गांव में बुधवार को अखिल भारतीय रामस्नेही संप्रदाय के संत किशनदासजी महाराज के 258वें मोक्ष दिवस पर भव्य मेले का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच धार्मिक आस्था, भक्ति और पर्यावरण संरक्षण का अनुपम संगम देखने को मिला।
वृक्षारोपण अभियान से मिला पर्यावरण संरक्षण का संदेश- मंदिर परिसर से गौरव पथ होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-62 तक एक किलोमीटर क्षेत्र में हजारों पौधे लगाए गए। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम संत किशनदासजी महाराज की स्मृति में चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा रहा। श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।
देशभर से उमड़े श्रद्धालु, रातभर गूंजे भजन- राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु टांकला पहुंचे और संत की समाधि पर दर्शन कर मनोकामनाएं मांगीं। इस अवसर पर आयोजित रात्रि जागरण में रेण धाम के पीठाधीश्वर सज्जनराम महाराज सहित अनेक संत-साधु उपस्थित रहे। जागरण के दौरान भक्तिरस में सराबोर श्रद्धालु भक्ति संगीत की धुनों पर झूमते रहे।
प्रशासन और समिति की व्यवस्थाएं रहीं चाकचौबंद- मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए खींवसर पुलिस बल मुस्तैद रहा। साथ ही, मेला समिति और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
दुकानों और झूलों से गुलजार रहा मेला क्षेत्र- मुख्य सड़क मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक 200 से अधिक दुकानें सजी रहीं। मणिहारी, खिलौने, बर्तन, कृषि उपकरणों से लेकर झूलों तक की दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ दिनभर लगी रही। पूरे दिन मेले में रौनक और उल्लास का माहौल बना रहा।

खींवसर : 258वां मोक्ष दिवस मेला: टांकला में संत किशनदासजी महाराज की स्मृति में वृक्षारोपण और भक्ति की सरिता
ram


