खरगे-राहुल ने कांग्रेस को मजाक का विषय बना दिया है: उप्र के उपमुख्यमंत्री मौर्य

ram

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि इस ‘उबाऊ और थकाऊ जोड़ी’ ने पार्टी को ‘मजाक का विषय’ बना दिया है।मौर्य ने शुक्रवार को ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और ‘कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष’ श्री राहुल गांधी की उबाऊ और थकाऊ जोड़ी ने उम्रदराज पार्टी को मजाक का विषय बना दिया है।’’

उन्होंने इसी पोस्ट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मामलों में ‘बौनी समझ’ रखने वाली इस जोड़ी और उनकी पार्टी में दुनियादारी समझने वाले नेताओं में जमीन-आसमान का फर्क है।’’मौर्य ने कहा, ‘‘अर्थिक एवं विदेशी मामलों को समझने वाले कांग्रेस के कुछेक नेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मोदी सरकार को लेकर जहां सकारात्मक हैं, वहीं खरगे-गांधी की जोड़ी ने ‘घोर नकारात्मकता का खोल ओढ़’ रखा है।’’उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल होने के बाद से ही इस जोड़ी के चेहरों पर मातम पसरा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर जाकर प्रहार कर दिया और सबूत भी पेश किए। यह मातम अब उनकी खुन्नस में तब्दील हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *