सवाई माधोपुर। क्षेत्रीय प्रवास के दौरान खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने सर्वप्रथम वनखंडी बालाजी के दर्शन के आशीर्वाद ग्रहण किया, इसके उपरांत ग्राम टेटरा, बालापुरा , भाटपुरा, बजरंगपुरा , वैदपुरा , फिरोजपुर, फलोदी ,टोडरा काला कुआं, दूमोदा, कैलाशपुरी , हिंदवाद , हलोंदा, कैलाशपुरी, जालपा खेड़ी, कुशालीपुरा आदि कई गांवों का दौरा कर क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया I धन्यवाद यात्रा व विजय जुलूस के दौरान क्षैत्र की जनता में काफी उत्साह था व अपने लाडले विधायक को घोड़ी बाजा के साथ जुलूस निकालते हुए फलोदी टोडरा बाजार में जगह जगह माला व साफा पहनाकर भाव स्वागत किया गया I
कई जगह 21 किलो व 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया I
इस दौरान खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल जी ने क्षेत्रीय लोगो की समस्या सुनी व मौके पर ही समाधान किया गया I
इस मौके पर खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी, मण्डल अध्यक्ष अजीत बना, मुकुंद गुर्जर, पूर्व प्रधान गिर्राज गुर्जर, रमेश सरपंच, ओम जी जैन, रामजीलाल गुर्जर सरपंच, शंकर गुर्जर, लाल सिंह गुर्जर, मोहन सिंह जी, हुकम सोनी, उत्तम गुप्ता, महेंद्र मालवीय, सुरेश गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, प्रेमराज गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, कमलेश गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर, चौथ मल बैरवा, लाला बना, मुरारी वैष्णव, लटूर जी माली, संजय आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे I